September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

पैंगोलिन के खाल बेचते तीन गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। राजधानी में बड़े-बड़े तांत्रिक और जंगली जानवरों के खाल के शौकिनों को आसानी से खाल उपलब्ध हो रहे है। बारनवापारा से लेकर उदंती वन परिक्षेत्र और कवर्धा के चिल्फी घाटी में वन तस्कर आसानी वन्यजीवों का शिकार कर राजधानी में बेखोफ खपा रहे है। गरियाबंद, मैनपुर, कवर्धा में सरायपाली बसना में वन्य जीवों करंट लगाकर मारने से सैकड़ों मामले सामने आने के बाद भी वन अमला बन की कमी का रोना रो कर वन्यजीवों को मारने वालों को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण दे रहा है। हाल ही में पुलिस ने पैंगोलिन के खाल की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक होटल मैनेजर है। ये कार्रवाई मौदहापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर शाम में की है। आरोपी मैनेजर पेंगोलिन के खाल को लाखों रूपए में बेचने की फिराक में थे। दरअसल मौहदपारा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पेंगोलिन की खाल बेचने की फिराक में होटल वीनार में ठहरे हुए है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल मैनेजर अमर साहू को रंगे हाथ पैंगोलिन की खाल समेत गिरफ्तार किया। अमर साहू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि खाल को 2 लाख 60 हजार में बेचने के लिए सौदा हुआ था। खाल को खरीदने के लिए अम्बिकापुर और रायपुर से 2 लोग आये थे। मौके से मैनेजर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले पर वन्य जीव अधिनियम के ताहत तस्करी का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस संबंध में आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Check Also
Close