पीएम मोदी के हवाई जहाज को पाकिस्तान ने दी अपने वायुक्षेत्र से उड़कर एससीओ सम्मेलन में जाने की इजाजत
पाकिस्तान ने किर्गिस्तान के बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने देने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने बिश्केक जाना है।
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बिश्केक के जाने के लिए भारत सरकार के अनुरोध पर मंजूरी दे दी है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भारत सरकार को इसके बारे में अवगत कराया जाएगा। भारत ने रविवार को पाकिस्तान से अनुरोध किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के विमान को किर्गिस्तान के बिश्केक के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने दें।
मोदी बिश्केक में 13 जून और 14 जून को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे। पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद 26 फरवरी को अपना वायु क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024