March 11, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी का खेल, फरार डकैत राजा खान का गिरोह सक्रियमहतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने महिला-बाल विकास मंत्री को घेरा…एसईसीएल कालीबाड़ी में तदर्थ समिति गठित, सौंपी गई चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की जिम्मेदारीहोली पर सुरक्षा सख्त: थानों में 70 से ज्यादा बदमाशों की परेड…IMPACT : मंत्री लखन की मुश्किल बढ़ी ! भाजपा से किसने किया गद्दारी जांच करेंगे गौरीशंकर अग्रवाल, इधर लखन ने मिले नोटिस पर…विश्व हिंदू परिषद की नई कमान – अमरजीत सिंह बने कोरबा जिला अध्यक्ष, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोतएनकाउंटर में ढेर हुआ झारखण्ड का कुख्यात गैंगस्टर अमन सावहसदेव नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद मिला शवथाने में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल हुए लोगहोटल कारोबारी, राईस मिलर और कांग्रेस नेताओं के घरों से लौटे ED अफसर
छत्तीसगढ़

पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का पहला दिन अपने आप में अनोखा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अनिरुद्ध दुबे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का आज पहला दिन कई मायनों में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। बरसों केन्द्र की राजनीति में रहे डॉ. चरणदास महंत ने आज विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाल ली। दो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी एवं डॉ. रमन सिंह इस बार विपक्ष में बैठे नजर आए। दो पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे एवं टी.एस. सिहंदेव मंत्री वाली जगह पर आसीन हुए। शपथ चार भाषाओं हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत एवं अंग्रेजी में ली गई। तीन राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस, भाजपा, बसपा के अलावा एक क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस इस विधानसभा का हिस्सा बन चुका है।
11 बजने को चार या पांच मिनट बाकी थे विधानसभा के गलियारे में सदन की कार्यवाही शुरु होने के लिए जोरों से घंटी बजी। चंद मिनटों में अधिकांश विधायक सदन के भीतर आ चुके थे। नहीं आए थे तो भाजपा के 15 विधायक। इधर, सत्ता पक्ष के विधायक डॉ. शिव कुमार डहरिया की भी कुर्सी खाली नजर आ रही थी। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह आसंदी पर आए और शुरु हुआ शपथ का सिलसिला। लेकिन ये क्या, शपथ की प्रक्रिया शुरु हो जाने के बाद भी भाजपा के 15 विधायकों का पहुंचना नहीं हुआ था। कुछ देर बाद नजर आए तो एक ही भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले, जो कि व्हील चेयर पर सदन में पहुंचे। 11 दिसंबर की रात मोहले की जीत की घोषणा हुई ही थी कि उसके कुछ घंटे बाद उनका भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया। तब से वे बिस्तर पर ही हैं। शपथ की कार्यवाही चल रही थी और हर किसी के मन में यही सवाल घुमड़ रहा था कि आखिर नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। उधर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में खींचतान मचे रहने के कारण नेता प्रतिपक्ष के चुनाव में देर हो रही थी। तभी यह अफवाह उड़ी कि पुन्नूलाल मोहले नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। ये खबर सोशल मीडिया में तेज गति से दौड़ने लगी। चंद मिनटों में ही यह खबर टॉय-टॉय फिस्स हो गई और एकात्म परिसर से अधिकृत जानकारी छनकर बाहर आई कि धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व मोहले जिस जगह पर अपनी व्हील चेयर पर थे वहीं से दोनों ने शपथ ली। विधायकों की शपथ हो जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की बारी थी। न सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा व जनता कांग्रेस ने भी पहले ही डॉ. चरणदास महंत के नाम पर मुहर लगा दी थी,अतः प्रोटेम स्पीकर ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. चरणदास महंत को स्पीकर की आसंदी तक लेकर गए। जहां प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी डॉ. चरणदास महंत के हवाले की। डॉ. महंत के पदासीन होने के बाद सदन में वरिष्ठ विधायकों की तरफ से अभिव्यक्ति का दौर चल ही रहा था कि शेष 14 भाजपा विधायक एक-एक करके सदन में आए। फिर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शपथ दिलाई।
झलकियां
0 विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत धोती-कुर्ता एवं जैकेट में थे
0 विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा होने से पहले डॉ. चरणदास महंत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पास गए और उन्हें झुककर नमस्कार किया
0 डॉ. चरणदास महंत, भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भेंडिया,सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, डॉ. विनय जायसवाल, प्रकाश शक्राजीत नायक, अजीत जोगी, पुन्नूलाल मोहले, रजनी आशीष सिंह, राम कुमार यादव, केशव चंद्रा, सेवालाल चंद्राकर, अनिता शर्मा, कुंवर सिंह निषाद, ममता चंद्राकर, दलेश्वर साहू, मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली
0 रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, जयसिंग अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत, देवेन्द्र बहादुर सिंह, गुलाब सिंह कमरो, खेलसाय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, वृहस्पत सिंह, डॉ. प्रदीप राम, विनय कुमार भगत, यू.डी. मिंज, चक्रधर सिंह सिदार, श्रीमती उत्तरी जांगड़े, लालजीत सिंह राठिया, मोहितराम, डॉ. श्रीमती रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह, शैलेष पांडे, इंदू बंजारे, व्दारकाधीश यादव, ब्रम्हदेव प्रसाद नायक, शकुंतला साहू, प्रमोद शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, अमितेष शुक्ल, लक्ष्मी ध्रुव, संगीता सिन्हा, अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव, आशीष छाबड़ा, दयाल सिंग बंजारे, देवव्रत सिंह, छन्नी साहू, इंद्रशाह मंडावी, अनूप नाग, मनोज मंडावी, शिशुपाल सोरी, संतराम नेताम, चंदन कश्यप, लखेश्वर बघेल, रेखचंद जैन, दीपक बैज एवं विक्रम मंडावी ने हिन्दी में शपथ ली
0 कांग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज ने संस्कृत एवं अंबिका सिंहदेव ने अंग्रेजी में शपथ ली
0 वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मजाकिया लहजे में कहा कि यहां धरम के नाम पर दो लोग जीत कर आए हैं धर्मजीत सिंह एवं धरमलाल कौशिक
0 श्रीमती रेणु जोगी ने शपथ लेने के बाद अजीत जोगी के पैर छुए
0 कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा से पूछा, क्यों भैया अब कैसा लग रहा है, शिवरतन शर्मा ने पलटकर कहा कि ये सवाल आप सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू एवं अमरजीत भगत से क्यों नहीं करते। उल्लेखनीय है कि ये तीनों वरिष्ठ कांग्रेस विधायक मंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन नहीं बन पाए
0  भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को देखकर कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह ने कटाक्ष किया कि आप तो इस्तीफा देने वाले थे उसका क्या हुआ
0 आज सदन की कार्यवाही पूर्ण हो जाने के बाद मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ विधानसभा पहुंचे

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close