September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

पत्रिका के संपादक श्रीवास्तव के घर डेढ़ लाख की चोरी

शादी समारोह से लौटे तो देखा साजो- सामान का सूपड़ा हुआ साफ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। तारबाहर थाना अंतर्गत मित्र विहार कॉलोनी में सोमवार रात पत्रिका में कार्यरत वरुण श्रीवास्तव के घर करीब डेढè लाख के जेवर की चोरी हो गई। वे किसी शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार गए हुए थ्ो। घटना सोमवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रिका में कार्यरत बरुन श्रीवास्तव सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार गए हुए थ्ो। रात करीब 11 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था जिसे देख श्रीवास्तव भौंचक्के रह गए। जैसे-तैसे घर के अंदर जाकर देखा तो देखा कि अंदर चारों ओर सामान बिखरा पड़ा है। नजर जब अलमारी पर पड़ी तो देखा कि उसमें रखा सामान भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और लॉकर खुला हुआ है। जबकि उसमें रखे सोने-चांदी का जेवर गायब हैं। इसे देखते हुए उनके होश गुम हो गए। उन्होंने वारदात की सूचना तत्काल तारबाहर थाना में दी। सूचना के बाद पुलिस का पेटàोलिंग वाहन उनके घर पहुंचा। पुलिस कर्मियों की सूचना पर तारबाहर टीआई खुद मौके पर विवेचना करने पहुंचीं। देर रात तक कॉलोनी में पुलिस जांच करती रही, पर चोरों का सुराग नहीं मिला।
० तीन घंटे के अंदर साफ हुआ सामान
तारबाहर थाना प्रभारी सुनीता नाग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीवास्तव के घर रात 8 से 11 बजे के बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
वर्जन
पत्रिका में कार्यरत बरुन श्रीवास्तव के यहां चोरी हुई है। जानकारी पाकर तत्काल जांच की जा रही है।
सुनीता नाग
टीआई तारबाहर थाना

Related Articles

Check Also
Close