September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

निजी स्कूलो में कैपिटेशन फीस लेने से रोकने सरकार जारी करे निर्देश

हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर निर्णय

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। भिलाई के एमजीएम स्कूल पर कैपिटेशन फीस के मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को इसे रोकने निर्देश ज़री करने कहा है । इससे
निजी स्कूलॉ की मनमानी पर रोक लगेगी ।
हाईकोर्ट में जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्णय लिया गया । सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने इस विषय को संजीदगी से लेते हुए पहले ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षाधिकारियों को ऐसी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका निराकृत कर दी है।
दुर्ग जिला पंचायत के सदस्य जयंत देशमुख ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका प्रस्तुत कर भिलाई में एमजीएम कैथेड्रल द्वारा संचालित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों से कैपिटेशन फीस के नाम पर मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की थी। याचिका में बताया गया था कि स्कूल को चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित बताकर इनकम टैक्स में भी छूट ली जाती है, बावजूद इसके छात्रों से मनमानी फीस की वसूली की जा रही है। इस पर महाधिवक्ता ने जानकारी दी कि शासन ने मामले में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर तत्काल कार्रवाई करने कहा है। इससे छात्रों के परिजनों को स्कूल प्रबंधन की मनमानी से राहत मिलेगी।
अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं निर्देश
एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस पीपी साहू की बेंच में गुरुवार को सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता कनक तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को संजीदगी से ले रही है, पूर्व में ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षाधिकारियों को इस तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close