November 10, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन मैत्री बाग में लाया गया मगरमच्छ और बार्किंग डियरबस्तर फाइटर के जवान ने की खुदकुशीतेल के ट्रक में लगी भीषण आगट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौतशिव शक्ति बैडमिंटन अकादमी का भव्य उद्घाटन: खेल जगत को मिले नई उड़ान के पंखजनजातीय गौरव दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता 13 सेकेन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने तकनीकी उपकरणों की प्रदर्शनी का किया अवलोकनरायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 एवं 15 नवंबर को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का होगा भव्य आयोजनमतदान दिवस और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्वप्रमाणीकरण
छत्तीसगढ़

नान के पूर्व एमडी आईएफएस कौशलेंद्र सिंह को एसआईटी ने भेजा नोटिस

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। नान के एमडी रह चुके कौशलेंद्र सिंह को ईओडब्ल्यू ने नोटिस भेजा है। नान घोटाला मामले पर जल्द ही कौशलेंद्र सिंह से एसआईटी पूछताछ करेगी. कौशलेंद्र सिंह 2009 से 2014 तक नागरिक आपूर्ति निगम में एमडी थे।
बता दें कि नान घोटाला मामले की जाँच के लिए एसआईटी गठित होते ही जाँच ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है। साथ ही बता दें कि 2012 में नागरिक आपूर्ति निगम में सहायक प्रबंधकों के 12 पदों के लिए सीधी भर्ती किए जाने संबंधी विज्ञापन जारी किया गया था। बताया जाता है कि उस वक्त भी इस पूरे मामले की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी। बावजूद इसके भर्ती कर दी गई। बाद में हुई जांच के बाद साल 2014 में सहायक प्रबंधकों की नियुक्तियों को अवैध मानते हुए इसे निरस्त कर दिया गया। साथ ही नियम को ताक पर की गई भर्ती में दोषी मानते हुए एम एल प्रसाद और के एस श्रेय के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन कौशलेंद्र सिंह के खिलाफ ये कहते हुए कार्रवाई नहीं की गई थी, वह प्रतिनियुक्ति पर हैं।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close