July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बरसात के दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा…डम्पर से टकराई बस: 3 यात्रियों की मौत, कई घायल…शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प : विजय शर्माराज्यपाल डेका से मिले स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर मनोज कुमारकोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजलबस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिल
व्यापार

नई खूबियों के साथ मारुति ने बाजार में उतारी नई अर्टिगा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपनी नई अर्टिगा को बाजार में उतार दिया। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए है। इससे एमपीवी खंड में प्रतिस्पर्धा तेज होने की संभावना है। कंपनी का यह नया संस्करण मारुति के पांचवीं ‘हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
इसके पेट्रोल संस्करण में नया 1.5 लीटर का इंजन हैं। यह इंजन स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी और लिथियम आयन बैटरी के साथ है। अर्टिगा के पेट्रोल संस्करण की कीमत पुराने मॉडल से 71,000 रुपये तक अधिक है। इसी तरह डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपये तक ज्यादा है। इस वाहन के पेट्रोल संस्करण का दाम 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये है।
कंपनी का यह मॉडल होंडा सीआर-वी, महिंद्रा मराजो आदि को टक्कर देगा। इन वाहनों की कीमत 9.45 लाख से 13.9 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, ”अगली पीढ़ी की अर्टिगा को काफी विचार के बाद तय फीचर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों का भी ध्यान रखा है। मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा के विकास पर 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
भारत के लिए विशेष रूप से डिजाइन अर्टिगा को यहां अप्रैल, 2012 में उतारा गया था। अब तक कंपनी 4.2 लाख अर्टिगा बेच चुकी है। सीईओ ने कहा कि देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी होने के नाते मारुति ‘मेक इन इंडिया पहल को आगे बढ़ाती रहेगी।

Related Articles

Check Also
Close