August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवानाबस्तर में भारी भूस्खलन: सरगीगुड़ा पहाड़ समतल; जनहानि नहींमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपना विदेश दौरा ख़त्म कर स्वदेश लौट आये..नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सुरक्षा बलों ने बरामद किए 300 से अधिक हथियार और विस्फोटक सामग्रीलोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को किया खारिज
छत्तीसगढ़

दोमुहानी व चिलहांटी में स्थित सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कमिश्नर श्री पाण्डेय ने किया निरीक्षण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। दोमुहानी व चिलहांटी में स्थित सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कमिश्नर श्री पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसटीपी की तकनीकी जानकारी लेने के साथ कार्यप्रणाली को देखा। इसपर उन्होंने तय लक्ष्य के तहत एसटीपी से कार्य करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। निगम प्रशासन द्बारा शहर के सिवेज वाटर को ट्रीटमेंट करने दोमुहानी में 42 करोड़ की लागत से 54 एमएलटी कार्यक्षमता और चिलहांटी में 14 करोड़ की लागत से 17 एमएलडी कार्यक्षमता का सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट है। प्लांट का निर्माण जियोमिलर कंपनी ने किया है और यह आगे तीन साल तक इसका मेंटनेंस भी करेगा। दोनों सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट के हर एक स्टेप के बारे में प्रायोगित तौर पर जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि सिवेज का पानी पहला टैंक में आएगा में आएगा। यहां सिवेज के पानी में 5० एमएम तक के कचरा को अलग करने का कार्य होगा। इसके बाद यह पानी दूसरे टैंक में जाएगा, जहां अन्य बड़े कचरे की सफाई जैसे पन्नी, प्लास्टिक, कांच, धूल, कंकण, मिट्टी को मशीन आटोमेटिक अलग कर देगी। यह कचारा आटोमेटिक टैंक के बाहर खाली स्थान पर कन्वेयर बेल्ट से माध्यम से गिरेगा। इसी तरह सिवेज से खाद् बानने के लिए एक अन्य मशीन काम करेगी जो आटोमेटिक सिवेज को उस कंपाट में ले जाएगा और वहां सिवेज से खाद् के रूप में केक बनेगा। इसके बाद एक अन्य टैंक में पानी जाएगा, जहां अंतिम तौर पर लगे वाटर मोटर और राउटर के माध्यम से पानी की सफाई होगी। इसके बाद ट्रीटमेंट पानी टैंक से ओवरफ्लो होकर सिटैक के माध्यम से नदी में जाएगा। एसटीपी के पूरे कार्यप्रणाली व क्षमता की जानकारी लेने के बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि सिवेज के पानी को साफ का नदी में छोड़ने की यह योजना महत्वपूर्ण है। इससे एक ओर जहां नदी के पानी का प्रदुषण खत्म होगा। नदी का पानी स्वच्छ होगा तो दूसरे तरफ सिवेज का खाद् बनाने और इससे आय लेने जैसे काम होगा। इस दौरान उन्होंने तय लक्ष्य के तहत एसटीपी से कार्य लेने कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती, सुरेश बरूआ सहित जिवोमिलर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Check Also
Close