September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकालास्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जान
नेशनल

देश में हुए अबतक के भीषण ट्रेन हादसे, जब पलक झपकते ही ख़त्म हो गई सैकड़ो जिंदगी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

ओडिशा: बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी लाइन पर सामने से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए। (Biggest Train Accidents in India) घटना में कम-से-कम 50 लोगों को मारे जाने की आशंका है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बताया कि अब तक 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवाकर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं। अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना में करीब 200 लोग घायल हुए हैं।

123
123
123
123

 

देखा जाएं तो भारत में ट्रेन हादसों का लंबा इतिहास रहा हैं। देश के भीतर हमेशा से ही बड़ी ट्रेन त्रासदियां सामने आती रही हैं। कई हादसे ऐसे भी रहे जिनमे सैकड़ो लोगों की जिंदगियां एक झटके में ख़त्म हो गई। आज हम सिलसिलेवार तरीके से जानेंगे देश में घटे अबतक के सबसे बड़े ट्रेन हादसों के बारे में..

20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Top 10 Railway Tragedies of India

अगस्त 2008: सिकंदराबाद से काकिनाडा जा रही गौतमी एक्सप्रेस में देर रात आग लगी। इसके कारण 32 लोग मारे गए और कई घायल हुए।

21 अप्रैल 2005: गुजरात में वडोदरा के पास साबरमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए। जून,2003 में महाराष्ट्र में हुई रेल दुर्घटना में 51 लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए।

Biggest Train Accidents in India

09 सिंतबर, 2002 : बिहार के औरंगाबाद जिले में हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे धावी नदी में गिरे, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत। 150 से ज्यादा घायल हुए।

02 अगस्त, 1999 : असम के गायसल में करीब 2,500 यात्रियों को लेकर जा रही दो ट्रेनें आपस में टकरायीं, कम से कम 250 लोगों की मौत।

Odisha train accident: हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 280 के पार, एक दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा

26 नवंबर, 1998 : पंजाब के खन्ना में जम्मू-तवी-सियालदह एक्सप्रेस फ्रंटियर मेल के पटरी से उतरे डिब्बों से टकराने पर कम से कम 212 लोगों की मौत।

14 सितंबर, 1997 : तत्कालीन मध्यप्रदेश और अब के छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के पांच डिब्बे नदी में गिरे, 81 लोगों की मौत।

20 अगस्त, 1995 : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने कालिंदी एक्सप्रेस को टक्कर मारी, 400 लोगों की मौत।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close