दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया
राज्य के दो विधानसभा दंतेवाड़ा और चित्रकूट में होगा उप चुनाव
रायपुर। छत्तीसगढ राज्य के विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्र-87 चित्रकोट (अ.ज.जा.) विधान सभा सदस्य दीपक बैज ने बस्तर से सांसद निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उनके इस्तीफ उनका त्यागपत्र विधान सभा अध्यक्ष मान. डा. चरणदास महंत द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 190 के खण्ड (3) के उपखण्ड (ख) की अपेक्षानुसार तथा छत्तीसगढ़ विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 276 (1-क) के तहत् 4 जून को स्वीकृत कर लिया गया है। दीपक बैज के त्यागपत्र के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ विधान सभा का उक्त स्थान उसी से रिक्त हो गया है। छत्तीसगढ़ में अब दो विधानसभा दंतेवाड़ा और चित्रकूट में उप चुनाव होगा। दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंड़ावी की नक्सलियों द्वारा हतया किए जाने के के कारण दंतेवाडा विधानसभा की सीट 9 मई को रिक्त हो गया था। वहीं चित्रकूट विधानसभा के रिक्त होने से दोनों स्थानों को छह माह माह के अंदर भरने के लिए यहां पर उप चुनाव होगा। विधानसभा के द्वारा जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजे जाने के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी शुरू होगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024