January 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीएम साय के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभकेंद्रीय मंत्री मांडविया भविष्य की नौकरियों पर सम्मेलन में लेंगे भागपरशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजनराजधानी के डॉ. दिनेश मिश्र का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्जमहाकुंभ में ADM बनकर लिया VIP ट्रीटमेंट, कोरबा जिला प्रशासन ने किया खुलासारायपुर की सुजैन ने जीता मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताबमुख्यमंत्री ने किया वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचनमंडी में घुसकर हाथी ने खाया धान, कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से खदेड़ा…राजिम कुंभ कल्प का आगाज : बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुदेवर ने की भाभी की हत्या
छत्तीसगढ़राजनीती

‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ पर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म ‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ को लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रलाप को हास्यास्पद बताया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कांग्रेस के कतिपय युवा नेता रिलीज से पहले उन्हें फिल्म नहीं दिखाने पर देश में कहीं भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने इस बात पर हैरत जताई कि जब 2014 में यह किताब छपी तब कांग्रेस के लोगों ने मुंह पर ताला लगा रखा था और अब फिल्म के आने पर प्रलाप कर रहे हैं। अब कांग्रेस के लोगों को ‘अभिव्यक्ति की आजादी‘ का मतलब समझ नहीं आना आश्यर्चजनक है। अभिव्यक्ति की आजादी के पैरोकार कांग्रेसी सूरमा अपने नेताओं पर अंकुश लगाने की पहल कब करेंगे? क्या अवार्ड वापसी गैंग के चेहरों को इसमें असहिष्णुता नजर नहीं आ रही है?
शर्मा ने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन पर यह फिल्म केंद्रित है, वे मौन हैं और कांग्रेस के दीगर नेता बेवजह शोर मचा रहे हैं। इस फिल्म को भाजपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने पर कांग्रेस के लोगों की आपत्ति भी समझ से परे है।
इसे भाजपा का प्रोपेगेंडा बताने के कांग्रेस के आरोपों को भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने सिरे से खारिज किया और पूछा कि क्या भाजपा के लोग किसी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना भी नहीं दे सकते? दरअसल डॉ. सिंह का दस साल का कार्यकाल वह कड़वा सच है, जिसमें एक परिवार ने पूरे देश को बंधक-सा बनाए रखने का शर्मनाक राजनीतिक आचरण प्रस्तुत किया था, और अब वे इस सच का सामना करने का साहस नहीं रखते।
डॉ. सिंह किस हद तक एक परिवार के दबाव में थे, इसका संकेत अगस्ता वेस्ट लैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के उस पत्र से मिलता है, जिसमें मिशेल ने फिनमैकेनिका कंपनी के सीईओ जुगेपी ओरसी को संबोधित करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर दबाव बनाया था।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close