August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बिलासपुर में आर्किटेक्ट फर्जीवाड़ा : 10 साल से चल रहा था नक्शा पासिंग का खेल, असली खुलासा अब हुआASI का भ्रष्ट खेल उजागर: रिश्वत लेकर आरोपी को लौटाया जब्त मोबाइल, कोर्ट आदेश को दिखाया ठेंगा — शिकायत करने पर दी धमकी, ऑडियो वायरलमहिला अधिकारी ने डीएमसी के खिलाफ की थी झूठी शिकायत ! प्रशासन की जांच में आरोप पाए गए गलत, किसके शह पर बिछाए गए थे मोहरे पढ़िए पूरी रिपोर्ट…शोक समाचार :  पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा नहीं रहेONC BAR पर प्रशासन की चुप्पी पर उठा विवाद, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराज़गीबिलासपुर कलेक्टर की अनुकरणीय पहल – पशु व जनहित में सराहनीय कदमसीएम साय ने किया ‘गौ विज्ञान परीक्षा अभियान 2025’ का शुभारंभग्रीन उद्यम की परिकल्पना को साकार करने साय सरकार दे रही विशेष पैकेज: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगनबालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव“जब कोई साथ नहीं होता… तब ‘आगाज़ इंडिया’ साथ होता है” ‘आख़िरी सफर’ — एक संवेदनशील और मानवीय पहल
छत्तीसगढ़

दिव्यांगों का जीवन संवारने हर संभव प्रयास करेंगे: अनिला भेड़िया

सहायक उपकरण एवं विवाह प्रोत्साहन राशि का वितरण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। दिव्यांगों का जीवन संवारने के लिए शासन द्बारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है। ऐसी योजनायें बनाई जा रही है। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो और वे समाज के मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सके। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने गुरूवार को बिलासपुर में सामथ्र्य विकास योजना के तहत दिव्यांगों को सहायक उपकरण और विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए यह बातें कही।  स्वयं केन्द्र शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला तिलक नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित दिव्यांगों को शैक्षणिक कार्य हेतु टेबलेट स्मार्टफोन, जिला खनिज न्यास निधि से 75 मोटराईज्ड सायकल, जिला पुनर्वास केन्द्र से 25 ट्राईसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, क्षितिज अपार योजना के तहत वितरित किया गया। दिव्यांग प्रोत्साहन राशि योजना के तहत दो जोड़े हितग्राहियों को 1-1 लाख रूपये एवं छ: जोड़े हितग्राहियों को 5०-5० हजार रूपये की राशि प्रदान की गई।  एसईसीएल द्बारा सीएसआर मद से आश्रयदत्त कर्मशाला तिफरा स्थित परिसर में दिव्यांगों हेतु 1०० बिस्तर हॉस्टल भवन निर्माण हेतु कुल स्वीकृत राशि 247 लाख रूपये के विरूद्ध प्रथम किस्त की राशि 49.42 लाख रूपये तथा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय हेतु 48 सीटर बस के लिये 23 लाख 45 हजार से अधिक की स्वीकृत राशि का डमी चेक प्रदान किया गया। इस तरह कार्यक्रम में 1 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की राशि का वितरण किया गया। 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज कल्याण विभाग को जनता की भावनाओं से जुड़कर कार्य करना होता है। मूकबधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के विकास के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। शासन प्रशासन का यह प्रयास है कि किस तरीके से दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाया जाये। नई-नई योजनाओं के माध्यम से यह कार्य हो रहे हैं। प्रदेश में ऐसे विद्यालय की आवश्यकता है जो दिव्यांग बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें शिक्षा प्रदान करें और उनका कौशल विकास करें। इसके लिये सरकार प्रयासरत है। उन्होने कहा कि बिलासपुर शहर समाज सेवा में हमेशा आगे रहा है। आश्वस्त किया कि समाज सेवा के क्षेत्र में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वह दी जायेगी। शासन की योजना को गांव-गांव के अंतिम छोर तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता के विधायक शैलेष पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से उन्हें अपने क्षेत्र का एल्डरमेन बनाया जायेगा। इसके लिये अधिनियम लाया जा रहा है। दिव्यांगों को सशक्त करने की भावना सरकार की है।
स्टॉल की अतिथियों ने की सरहाना
समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं द्बारा स्टाल लगाकर अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। जिसे अतिथियों की भरपूर सराहना मिली। दिव्यांग बच्चों द्बारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी
खलखो, जिला पुनर्वास अधिकारी ी चमेली चन्द्राकर, एसडीएम बिलासपुर कीर्तिमान राठौर, नगर निगम के पार्षद अखिलेश बाजपेयी, शैलेन्द्र जायसवाल, सत्येन्द्र कौशिक सहित दिव्यांग बच्चों के लिये संचालित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा दिव्यांग छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close