आम आदमी की पार्टी को इस समय कुछ कर गुजरने की संभावनाएं बस्तर में नजर आ रही हैं। दिल्ली के दो आप विधायक वंदना कुमारी एवं संजीव झा जगदलपुर में डटे हुए हैं। दोनों बस्तर की 12 सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। वंदना कुमारी ने कहा कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ एवं विकास से ही बस्तर को नक्सलवाद से मुक्ति मिल सकती है। छत्तीसगढ़ की 55 से अधिक सीटों पर आम आदमी की पार्टी पूरी दमदरी के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आप प्रत्याशियों के प्रचार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बस्तर आने की पूरी संभावना है। वंदना कुमारी और संजीव झा कल पांच दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे। ये बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Congress on Saturday released its third list of 37 candidates for next month’s assembly polls, re-nominating its 15 sitting legislators to try their electoral luck