September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
दीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्टश्रम मंत्री श्रम विभाग की समीक्षा बैठक लेगें
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में कांग्रेस का आचरण शर्मनाक: भाजपा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विधिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं को प्रलोभन देने के अपने राजनीतिक हथकंडों पर उतर आई है। श्री गुप्ता ने कहा कि दो दिन पूर्व ही दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किरंदुल में महिला कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को साड़ियां बांटी गई, जिसे राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों बरामद किया।
भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ संयोजक श्री गुप्ता ने कहा कि महिला कांग्रेस के इस कृत्य में किरंदुल की एक एल्डरमैन की भी सक्रिय भूमिका थी। मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी वितरण की भनक लगते ही कतिपय राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इसे पकड़ा और अगले दिन सुबह उन्हें जलाया गया। कांग्रेस की एल्डरमैन ने बाकायदा साड़ी प्राप्त करने वाली महिलाओं के नाम रजिस्टर में लिखे भी हैं। महिला कांग्रेस ने साड़ी बांटने की बात स्वीकार भी की है। श्री गुप्ता ने कहा कि चुनाव जंग को इस तरह के हथकंडों से जीतना कांग्रेस का शुरू से राजनीतिक चरित्र रहा है। अपने काम के दम पर दंतेवाड़ा चुनाव जीतने का दंभ भर रही कांग्रेस और प्रदेश सरकार के ढोल की पोल इस तरह के हथकंडों से खुल रही है। दरअसल पिछले नौ माह में जनकल्याणकारी कामों और योजनाओं के बड़े-बड़े दावे करने वाली प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेता इस जमीनी सच से अवगत हैं कि उन्होंने अपने नौ माह के कार्यकाल में सिवाय जनता के साथ धोखा, फरेब और छलावों का ही काम किया है। अब अपनी तयशुदा पराजय सामने देखकर वे इस तरह मतदाताओं को लुभाने के हथकंडों पर अतर आए हैं। श्री गुप्ता ने चुनाव आयुक्त से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Check Also
Close