August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसर
छत्तीसगढ़

डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी को काले धन पर उनके बयानों पर घेरा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर/रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा ने काला धन और 15 लाख देने के बयान पर घेरा है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राहुल के भाषण को झूठा करार देते हुए कहा कि राहुल अपने तासीर के अनुसार गुमराह करने के लिए केवल वही घिसा-पिटा राग अलापते रहते हैं। खाते में 15 लाख आने की बात कहकर मोदी को झूठा बताने वाले राहुल को मालूम होना चाहिए कि उनकी पूरी कांग्रेस पार्टी मोदी को 15 लाख देने वाला वीडियो देने की भाजपा की चुनौती स्वीकार करने में असफल रही है।
उन्‍होंने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर से विचलित दिखते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि जमानत में ज्यादा दिन बाहर नहीं घूम सकते। सुप्रीम कोर्ट में टैक्स चोरी का मामला पहुंच गया है और कभी भी उनके विरुद्ध फैसला आने पर जेल जाना पड़ सकता है।
डॉ. रमन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को अधूरी जानकारी दी है। जबकि सच है कि यह गंगा जल लेकर शपथ लेते हुए कांग्रेसियों ने सभी बैंकों का सभी कर्ज माफ करने की शपथ ली थी। उन्होंने कहा कि जो गंगाजल हाथ में लेकर मुकर जाए, उनका भगवान ही मालिक है।
राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी ने इनको पैसा दे दिया, सब झूठ है। यदि सच्चाई होती तो कांग्रेस पार्टी शपथ पत्र के साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती थी। कांग्रेस पार्टी झूठ की फैक्ट्री लगाकर बैठी है, रायपुर से दिल्ली तक कांग्रेसी नेता झूठ परोस रहे हैं। यह चुनाव नरेन्द्र मोदी के 60 महीने में किए काम जिन्हें जनता ने देखा है, उस पर वोट पड़ने वाला है।
राहुल ने घोषणा पत्र में ही देशद्रोह कानून हटाने की बात कर पहले ही चुनाव से संदिग्ध बना लिया हैं, क्योंकि जनता जानती है कि जब राष्ट्र रहेगा, तभी हम सब रहेंंगे। कांग्रेस पार्टी ने किन बाहरी ताकतों के दबाव में देशद्रोह कानून हटाने की बात कही है? कांग्रेस पार्टी को अपने घोषणा पत्र में संशोधन करना चाहिए। ऐसी राजनीति देश के लिए घातक है।

Related Articles

Check Also
Close