September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा के 8 स्काउट्स, गाइड्स, रेंजर्स को मिला राष्ट्रपति पुरस्कारसांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बहालफर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से नौकरी करने वाला नेत्र सहायक बर्खास्तपरिजनों से संपर्क में है बदमाश तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं आ रहे पकड़ मेंकरंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसामंदिर के पुजारी की खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस को रंजिश का शकनक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में सामग्री,हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहारमहानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयन
छत्तीसगढ़

डॉ अनुराधा दुबे को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

सृजन हिंदी सेवा पदक से भी नवाज़ा गया

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। पिछले दिनों अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में दो दिवसीय हिंदी कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मशहूर नृत्यांगना डॉ अनुराधा दुबे अपनी प्रस्तुति दी। श्रीमती दुबे को न्यूजर्सी में पंडित तिलकराज शर्मा स्मृति अंतरराष्ट्रीय सम्मान और सृजन हिंदी सेवा पदक 2019 से नवाज़ा गया।
यह पुरस्कार पंडित तिलकराज शर्मा के बेटे इंद्रजीत शर्मा (न्यूयॉर्क) और जयदीप, डिप्टी कोंसलेट जनरल ने प्रदान किया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति के सचिव आलोक मिश्रा, कल्पना ठाकुर और अन्य विशिष्ट अतिथि गण मौजूद थे।
ये पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय हिंदी एसोसिएशन द्वारा न्यूजर्सी के रॉयल अलबर्ट पैलेस फोर्ड में प्रदान किया गया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति की पूर्व अध्यक्ष सुशीला मोहनका, वर्तमान अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, सचिव आलोक मिश्रा, इंद्रजीत शर्मा, कल्पना ठाकुर, प्रमोद भगत, संजय कपूर और अन्य विशिष्ट अतिथि गण मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close