डस्टबिन में नवजात गिरा, मौत, 2 डॉक्टर व स्टाफ नर्स के खिलाफ जुर्म दर्ज
बैकुंठपुर। जिला अस्पताल में 12 अक्टूबर को डस्टबिन में गिरने से नवजात की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के करीब डेढ़ माह बाद दो महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स के विरुद्ध जुर्म पंजीबद्ध किया है। बीते 12 अक्टूबर को डिलवरी केलिए चिरमिरी पोड़ी निवासी नसरीन खातुन (25 वर्ष) पति मोहम्मद शकील ने जिला अस्पताल बैकुंठपुर में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के कुछ घंटे के बाद डाक्टर एवं नर्स की लापरवाही के कारण नवजात की डस्टबीन में गिरकर मौत हो गई। इसकी जांच सिटी कोतवालीद्वारा की गई। जांच पश्चात जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर स्वाति डाक्टर शिखा सोनी ,स्टाफ नर्स सरस्वती पटेल को कार्य में घोर लापरवाही बरतना पाया गया। तीनों के विरुद्धआईपीसी की धारा 304 (ए), 34 के तहत जुर्म कायम किया गया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024