September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
खेल

टी20 रैंकिंग में केएल राहुल, मैक्सवेल को फायदा, जजई टॉप 10 में

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भारत के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को रैंकिंग में फायदा मिला है तो केएल राहुल भी चार पायदान उपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं आयरलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले हजरतुल्लाह जजई ने को भी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में बेहतर बल्लेबाजी का इनाम मिला है। राहुल ने टी20 रैंकिंग में चार स्थान का सुधार करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई है। राहुल ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था जबकि दूसरे मुकाबले में भी 47 रन की आतिशी पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। ताबड़तोड 162 रन की पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के जजई ने टी20 रैंकिंग में 31 पायदान का फायदा हुआ है। जजई ने टॉप दस बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ सातवां स्थान हासिल किया है।
टी20 रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज
1. बाबर आजम (पाकिस्तान)
2. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
3. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
4. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
5. इविन लुईस (वेस्टइंडीज)
6. केएल राहुल (भारत)
7. हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान)
8. डार्सी शॉट (ऑस्ट्रेलिया)
9. फखर जमां (पाकिस्तान)
10. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

Related Articles

Check Also
Close