August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसर
नेशनल

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इमाम साहिब में अदखारा इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कहा, “घेराव कड़ा करने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया, जिसमें एक आंतकवादी मारा गया। ऑपरेशन अभी जारी है।”
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर इमामसाहिब शोपियां में तड़के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार सुरक्षा बल लक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के होने की आशंका है। गोलियों की आवाज बंद हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मौके पर एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट सेवा को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

Related Articles

Check Also
Close