जमाने बाद सामने आई अजीत जोगी की पैंट-शर्ट वाली फोटो
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी परिवार समेत इस समय गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके बेटे अमित जोगी ने आज ट्विटर पर गोवा की कुछ तस्वीरें शेयर की।
सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद जोगी परिवार हफ्ते भर तक भावी चुनाव परिणामों को लेकर विचार मंथन करते रहा। उसके बाद कार्यक्रम बनाकर अजीत जोगी, श्रीमती रेणु जोगी, अमित जोगी एवं ऋचा जोगी मुम्बई के लिए निकल पड़े। मुम्बई में दो दिन रहकर अजीत जोगी ने वहां के नानावटी हास्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आज दोपहर जोगी परिवार गोवा पहुंचा। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में गोवा की कुछ तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में अजीत जोगी, अमित एवं ऋचा दिखाई दे रहे हैं। जमाने बाद अजीत जोगी की पेंट शर्ट वाली कोई तस्वीर सामने आई है। एक अन्य तस्वीर फ्लाइट की है, जिसमें श्रीमती रेणु जोगी, अमित एवं ऋचा नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर अमित ने ट्विटर पर लिखा है दो भावी विधायकों के साथ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024