जब नगर सेठ की नहीं चली तो लगे आदतन अपराधी को नेताजी बताने ! क्यों 28 साल से विकास सिंह पर दर्ज हो रहे है मामले
जानिए विकास सिंह के अपराध की फेहरिस्...
कोरबा – आदतन अपराध में आरोपी रहे विकास सिंह के समर्थन में सेठ जी ने 3 कांग्रेसियों के नाम का उपयोग कर एक विज्ञप्ति जारी कराई है। विज्ञप्ति में बदमाश विकास सिंह को कांग्रेस नेता और पुलिस को विलेन बताया गया है। जिनके नाम से विज्ञप्ति जारी हुई है उनको पता भी नहीं होगा कि वो बयान दे रहे है सालो से प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में यही दस्तूर रहा है कम्पनी में जुड़े रहना है तो नगर सेठ की महत्वाकांक्षा को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। जिस कहानी कार ने विज्ञप्ति की पटकथा लिखी उसने तथ्यों को हीं उल्ट दिया है खैर नगर सेठ अभी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति में है ऐसे में सब जायज है। आपको याद होगा जब इसी विकास सिंह के नाम का सहारा लेकर एक कांग्रेसी नेता ने बालको के एक ठेका कम्पनी में बड़ी वसूली की थी जब सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 अक्टूबर 2019 को कोरबा को धरती पर खड़े होकर बड़े ही कड़े शब्दों में कहा था “छत्तीसगढ़ में कानून का राज है यहां कानून का राज ही चलेगा” जब पुलिस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है तो बिलबिलाना शुरू कर दिए है। नगर सेठ के वकीलों की फौज भी जब विकास सिंह को कोर्ट से राहत नहीं दिला पाए तो अब कांग्रेसियों के नाम का सहारा लेकर पुलिस को बदनाम किया जा रहा है। हम विकास सिंह को ऐसे ही आदतन बदमाश नहीं कहते है पुलिस के जरायाम में दर्ज विकास की कहानी उसके अपराधीकरण की कहानी खुद कहती है। आपको बताते है कि विकास सिंह के जुर्म की दास्तान…
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी विकास सिंह का अपराधों से पुराना नाता रहा है। पिछले 28 वर्षों में विकास सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। सबसे पहला मामला विकास सिंह पर सन 1995 में कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था। देखें सूची…
1– थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 429/95 धारा 323,294,506,341 दर्ज हुआ था।
2– रामपुर चौकी में अपराध क्रमांक 616/98 धारा 186,353 दर्ज हुआ था।
3– कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 638/98 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ था।
4– रामपुर चौकी में 486/99 धारा 323,294,506,341,34 दर्ज हुआ था।
5– कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 1233/03 धारा 323,294,506,342,34 दर्ज हुआ था।
6– कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 297/04 धारा 294,506 दर्ज हुआ था।
7– मानिकपुर चौकी में 377/04 धारा 341,294,506,34 दर्ज हुआ था।
8– दीपका थाने में अपराध क्रमांक 19/06 धारा 376, 506,34 एक्ट्रोसिटी एक्ट का अपराध दर्ज हुआ था।
9– बालको थाने में 341/07 धारा 188,353,332,147,149 दर्ज हुआ था।
10– रामपुर थाने में अपराध क्रमांक 1219/11 धारा 323,294,506,427,34 का अपराध दर्ज हुआ था।
11– दर्री थाने में अपराध क्रमांक 96/14 धारा 325,506,34 दर्ज हुआ था।
12– कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 2/04 में 110 जाफौ की कार्यवाही हुई थी। 3 जून 2022 को विकास सिंह के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024