जनता कांग्रेस ने दीपक यादव को बनाया राजनांदगांव से प्रत्याशी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आज राजनांदगांव से स्थानीय युवा पार्षद दीपक यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया। दीपक यादव ने कहा कि राजनांदगांव को राज करने वाले मुख़्यमंत्री की नहीं, काज करने वाले विधायक की जरूरत है। जो राजनांदगांव में रह कर लोगों के बीच रहकर, उनकी समस्याओं का निराकरण कर सके। श्री अजीत जोगी ने एक गरीब, स्थानीय और यादव समाज के युवा को आगे बढ़ने का मौका दिया है। मैं गरीब हूँ लेकिन जनता के सबसे ज्यादा करीब हूँ। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के विषय में दीपक यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने राजनीतिक इतिहास में 24 घंटे राजनांदगांव में नहीं रहीं। भाजपा प्रत्याशी मुख्यमँत्री अपने दस साल के कार्यकाल में 24 दिन राजनांदगांव में नहीं रहे। जबकि मैं पैदा राजनांदगांव की मिट्टी में हुआ और इसी मिट्टी की जनता ने मुझे एक सक्षम युवा बनाकर, 24 साल की आयु में अपना पार्षद बनाया। मेरे काम की वजह से फिर दुसरीं बार जनता ने मुझे पार्षद बनाया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024