April 21, 2025 |

NEWS FLASH

छत्तीसगढ़राजनीती

जकां-बसपा गठबंधन सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा-धर्मजीत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि जनता कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। आज जोगी बंगले में जकां एवं बसपा विधायक दल की चुनावी समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बैठक में चर्चा हुई गठबंधन को और मजबूत कैसे करना है। गठबंधन की सात सीट आने से विधानसभा का भूगोल बदल गया है।
यदि सरकार रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी तो उसे सहयोग करेंगे। यदि सरकार के कदम गलत रास्ते पर जाते दिखे या किन्तु परन्तु जैसा जवाब सामने आए तो पुरजोर विरोध करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। जकां-बसपा गठबंधन ने करीब 14 प्रतिशत वोट लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अब गठबंधन लोकसभा चुनाव दमदारी के साथ लड़ेगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है किसी क्षेत्रीय दल ने 5 सीटों पर जीत हासिल की। हमारा मानना है कांग्रेस जीती नहीं, भाजपा हारी। भाजपा सरकार के प्रति आम जनता में भारी असंतोष था। 

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close