May 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदानरोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्रडिप्टी सीएम साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षणदशकों बाद नक्सल मुक्त हो रहा बस्तरबालीवुड एक्टर हर्मन बावेजा को भाया छत्तीसगढ़, फिल्म सिटी से जुड़ने की जताई गहरी रुचिप्रभारी सचिव ने सखी सेंटर व बाल गृह का किया निरीक्षणविकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत चिंगपाल और बास्तानार के मुतनपाल में समाधान शिविर का आयोजनप्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने पर कलेक्टर ध्रुव ने प्रियंका मुचाकी को दी बधाईतेलंगाना में IED ब्लास्ट: ग्रेहाउंड्स के 5 जवान शहीद, 8 नक्सली ढेरबैगा समुदाय की बिटिया ने किया स्कूल में टॉप, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
छत्तीसगढ़

जकांछ ने बनाई नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव लड़ने की रणनीति

पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नगरीय निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायती राज चुनाव, छात्रसंघ, मंडी एवं सहकारिता चुनावों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की फैसला पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया है। सागौन बंगले में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी, अध्यक्ष अमित जोगी, जिला अध्यक्षों एवं कोर कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में हुई। बैठक के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि क्षेत्रीय दल होने के नाते पार्टी का वर्चस्व हर वार्ड और ग्राम में दिखना चाहिए। अत: निकाय और पंचायत चुनावों में रणनीति के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मैदान में उतरेगी।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि 7 सूत्र के तहत पार्टी की आगे की रणनीति बनाई है। इसके तहत संगठन को मजबूत करने नए सिरे से सदस्यता अभियान, सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करना, नए सिरे से संगठन का निर्माण, 21 जून को पार्टी स्थापना दिवस के दौरान रायपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, स्थानीय चुनावों को लेकर जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में जिला स्तरीय चुनावी मण्डल का गठन कर उन्हें प्रत्याशी चयन करने अधिकृत किया गया है।
पार्टी नौकरियों में आउटसोर्सिंग का विरोध, पूर्ण शराबबंदी लागू करने हर गांव और वार्ड में गुलाबी गैंग का गठन करेगी। छत्तीसगढ़ के 36 सभी समाजों को संगठित कर प्रदेश कि राजनीति मे नया सामाजिक समीकरण बनाना, रणनीतिक आधार पर विरोधी दल की आपसी गुटबाजी, सरकार और विशेषकर स्थानीय विधायकों की विफलताओं को जनता के समक्ष रखना की रणनीति बनी है। बैठक में तिलक राम देवांगन, पूर्व विधायक आरके राय, विधायक रेणु जोगी, परेश बागबाहरा, इकबाल अहमद रिजवी, योगेश तिवारी, ओमप्रकाश देवांगन और प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन उपस्थित थे।
क्षेत्रीय मुद्दों को उठाएगी पार्टी : जोगी
बैठक में पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में जहर घोल रही सांप्रदायिक ताकतों को रोकने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चुनावों मे गैर-सांप्रदायिक मतों को विभाजित होने से रोकने के लिए चुनावी मैदान से बाहर रहना उचित समझा। किंतु आगामी चुनावों में क्षेत्रीय मुद्दों को सर्वोपरि रखकर छत्तीसगढ़ के कोने कोने में हर पंचायत से लेकर नगर निगम तक “हल चलाता किसान” जोर-शोर से चलेगा और पूरे प्रदेश में जोगी कांग्रेस का परचम लहराएगा।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close