छात्र मिलन समारोह में ऐसा क्या बोले भूपेश कि सबकी छूट गई हंसी, मेरे मुख्यमंत्री रहते नहीं होगी फोन टैपिंग दूसरी पार्टी करे तो कह नहीं सकता
रायपुर। सांइस कॉलेज आडिटोरियर में पूर्व छात्र मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा, दोस्तों आज 17 तारीख को मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किये हुए 2 महीने पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद में 3 बार साइंस कॉलेज आ चुका हूं। यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।
उन्होंने कहा पहली बार लगा कि यहां छत्तीसगढ़ियों का राज चल रहा है। 18 साल बाद अब हालत बदले हैं कि अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज आया है। सीएम भूपेश ने छात्रों के सामने एक छोटी सी कहानी के जरिये उदाहरण भी दिया।
श्री बघेल ने पास बैठे ढांढ की तरफ इशारा करते हुए कहा, मोबाइल से बात करने में पूर्व सीएस ढांढ साहेब भी डरते थे। आजाद भारत में कोई बात करने में घबराए ऐसा नहीं होना चाहिए था। ये मेरी गारंटी है कि छ्ग में अब ऐसा नहीं होगा। किसी का फोन टेप नहीं होगा। केंद्र में दूसरी पार्टी की सरकार है अगर वो कराती है तो कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन मेरे सीएम रहते यहां टेपिंग नहीं होगी ये मैं विश्वास दिलाता हूं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024