कांग्रेस ने बस्तर संभाग के अपने 12 उम्मीदवारों के नाम आज शाम घोषित कर दिये है | इन सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होंगे जिसमे प्रथम चरण में 12 नवम्बर को बस्तर संभाग के 12 सीटों तथा राजनांदगाव के 6 सीटों पर वोटिंग होगी | दूसरे चरण में 20 नवम्बर को अन्य 72 सीटों पर वोटिंग होगी | सूत्रों के अनुसार कांग्रेस एक दो दिन में राजनांदगाव के 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी | बस्तर संभाग में घोषित किये गए प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार है-
अंतागढ़ – अनूप नाग
भानूप्रतापपुर – मनोज सिंह मंडावी
कांकेर – शिशुपाल सोरी
केशकाल – संतराम नेताम
कोण्डागांव – मोहनलाल मरकाम
नारायणपुर – चंदन कश्यप
बस्तर – लाकेश्वर बघेल
जगदलपुर – रेखचंद चैन
चित्रकुट – दीपक कुमार बैज
दंतेवाड़ा – देवती कर्मा
बीजापुर – विक्रम मण्डावी
कोंटा – कवासी लखमा
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024