March 13, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सिविल जज के 39 पदों पर अवसर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सिविल जज पद पर कुल 39 रिक्तियां घोषित की हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2019 है।
सिविल जज, पद : 39 (अनारक्षित-17)
योग्यता : लॉ में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
आयु सीमा :न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 27,700 रुपये से 44,770 रुपये।
आवेदन शुल्क
400 रुपये। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों (एससी, एसटी, ओबीसी) और दिव्यागों के लिए 300 रुपये।
शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर दिए गए एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां टाइटल के अंतर्गत आपको अऊश्एफळकरएटएठळ ाडफ उकश्कछ खवऊॅए -2019 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां दाईं ओर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब खुलने वाले नए वेबपेज पर आपको उकश्कछ खवऊॅए -2019 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
इसके बाद उछकउङ ऌएफए ळड फऍकरळएफ ाडफ उकश्कछ खवऊॅए -2019 (ाफडट 01२३ *टअफ 2019 ळङ्म 30३ँ टअफ 2019) लिंक पर *क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुल जाएगा।
अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। फिर आगे की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी कर लें।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 मार्च 2019.
आवेदन में सुधार करने की तारीख : 02 अप्रैल से 08 अप्रैल 2019

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close