February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही5 महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पणमिनपा-अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी लगाने में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तारमां कर्मा के नाम से डाक टिकट हुआ जारी, लोगों में 1 लाख टिकट बांटेंगे तोखनमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायकाशहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाईजब माल घटने लगा, तब करेजा फटने लगा! व्यक्तिगत खुन्नस निकालने प्रतिष्ठित समिति की आड़, अनर्गल आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश, भ्रष्ट ठेकेदार की पैरवी क्यों?
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में तेज आंधी की चेतावनी

तापमान बढऩे का पूर्वानुमान भी है, तो क्या बढ़ेगा?

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। रायपुर। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और लू की आशंका जताई है। वहीं दक्षिणी राज्य तामिलनाडु में भयानक चक्रवात की चेतावनी जारी की है। पश्चिमोत्तर भारत के पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाके गर्म हवा की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में लू के साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती है। उत्तरी राज्यों में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है।
बदली-बारिश के बाद प्रदेश में अब भारी गर्मी शुरू हो गई है और पारा 42 डिग्री को पार करने लगा है। दूसरी ओर भारी गर्मी से लोग हलाकान होने लगे हैं और गर्मी से बचाव के लिए सड़कों पर गमच्छा या छतरी का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी और तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। प्रदेश में भारी गर्मी के साथ गुरूवार को दोपहर में रायपुर का तापमान 41.2 डिग्री रहा। इसी तरह बाकी शहरों में भी दिन के तापमान बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, इस माह के अंत के तापमान में और ज्यादा इजाफा होने के आसार हैं। इसी के साथ मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी में इजाफा होना जारी रहेगा। छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की आशंका है।
उत्तर भारत में धूलभरी आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 20 अप्रैल तक लगातार सिस्टम आते रहे, हवा-पानी बरसाते रहे और गुजरते रहे। इस दौरान चार ऊपरी हवा के चक्रवात से लेकर तीन द्रोणिका, दो पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में रहा। इन चलते लगातार मौसम में बदलाव होता रहा। शाम को तेज हवा, बूंदाबांदी, ओला वृष्टि के साथ-साथ कई क्षेत्रों में काफी अधिक बारिश रिकॉर्ड भी की गई। इस महीने एक के बाद एक काफी सिस्टम बनाए आए, इसके चलते तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। हालांकि, मंगलवार से तापमान बढ़ा है। राजस्थान के रास्ते गर्म हवा आनी शुरू हुई है। तापमान अभी बढ़ेगा ।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close