छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के लिए बनाई गई दो समितियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। विधायकों की इस समिति में कांग्रेस के आठ, भाजपा के दो, बसपा के 1 और जनता कांग्रेस के 1 सदस्य शामिल हैं. वहीं सचिव आबकारी विभाग की अध्यक्षता वाली एक और समिति ऐसे राज्य जहां पूर्व में शराबबंदी लागू की गई की गई थी या वर्तमान में पूर्ण शराबबंदी लागू है, उस राज्य में आए आर्थिक, सामाजिक और व्यावहारिक बदलाव का अध्ययन करेगी। इस समिति में सदस्य के रूप में विषय विशेषज्ञ पीके शुक्ला, जशपुर के बब्रुवाहन, पदमश्री शमशाद बेगम और आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव चंद्रकांत उइके को सदस्य होंगे।