January 6, 2025 | 12:30:00

NEWS FLASH

Latest News
शैलचित्रों की दुर्लभ श्रृंखला का गढ़ रायगढ़केंद्रीय राज्यमंत्री साहू के प्रयास से मां कर्मा के नाम से डाक टिकट जारीनक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणनक्सलियों द्वारा बियर की बोतल में बनाये गये 2 आईईडी बरामदपत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या केस का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तारपीएम जनमन योजना से गरियाबंद को 4 नये छात्रावासों की सौगातटीबी मुक्त सूरजपुर के लिए गहन चिंतनशीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 11 एवं 12 जनवरी कोगांजा की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तारमुख्यमंत्री ने समाजसेविका पद्मश्री राजमोहिनी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
छत्तीसगढ़राजनीती

छत्तीसगढ़ के बाद ओड़िशा की आईएएस भाजपा में

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। पड़ोसी राज्य ओड़िशा की महिला आईएएस अफसर अपराजिता सारंगी सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई हैं। दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुके देकर उनका भाजपा में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर ओ.पी. चौधरी नौकरी से इस्तीफा देकर न सिर्फ भाजपा में आए बल्कि हाल ही में खरसिया से विधानसभा चुनाव भी लड़े हैं। अपराजिता सरंगी 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह ओड़िशा कैडर से थीं। 2013 से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थीं। ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थीं और मनरेगा से संबंधित विभाग उनके पास था। उनके इस साल अक्टूबर महीने में ओड़िशा वापस लौटने की अटकलें थीं। इससे पहले ही सितंबर में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन देकर यह संकेत दे दिया था कि राजनीति के पायदान की तरफ बढ़ रही हैं। विधिवत भाजपा प्रवेश हो जाने के बाद माना जा रहा है कि अपराजिता ओड़िशा की किसी हाई प्रोफाइल सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close