रायपुर। विधानसभा चुनाव परिणामों को नागरिकों तक त्वरित रूप से पहुंचाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए राजधानी के चुनिंदा स्थानों में डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। ये डिस्प्ले बोर्ड रायपुर में तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव, गुढ़ियारी क्षेत्र में गुढ़ियारी पड़ाव, नगर पालिक निगम कार्यालय के सामने गार्डन, राजकुमार कॉलेज के नजदीक अनुपम गार्डन एवं जयस्तंभ चौक के समीप शारदा चौक में लगाए जाएंगे।
मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर के जरिए लोग निर्वाचन के परिणामों से लगातार अपडेट हो सकें, इसके लिए भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इंटरनेट पर विशेष लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। आयोग के लिंक election.cg.nic.in/trmsacelection2018 पर लाग-इन कर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के परिणामों से तत्काल अवगत हो सकता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024