घर जा रहे SI की आतंकियों ने की हत्या
जम्मू। आतंकियों ने रविवार को कश्मीर में राज्य पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (एसआइ) की गोली मारकर हत्या कर दी। सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर पुलिस की सीआइडी विग में थे और श्रीनगर के शेरगढ़ी थाने में तैनात थे। वह अपने माता-पिता से मिलने दक्षिण कश्मीर के सोमवुग (पुलवामा) जा रहे थे।
30 वर्षीय मीर आतंकियों की हिट लिस्ट में थे। आतंकी उन्हें पहचान न लें, इसलिए वह दाढ़ी कटवाकर और अपना हुलिया बदलकर घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में आतंकियों ने उन्हें वागवुग क्षेत्र में रोककर गोलियों से भून डाला।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024