कोरबा – ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क सामाजिक सरोकारों को लेकर हमेशा सजग रहा है। हमने पहले ही राजस्व मंत्री और बालको के व्यक्तिगत संबंधों को उजागर किया है वहीं बालको की मनमानी और विधायक के मौन समर्थन से लोगो को हो रही तकलीफों को भी उजागर किया था। हमारी खबर के बाद हरकत में आए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने धरने पर बैठने का एलान किया है। आपको बता दें कि राजस्व मंत्री बनने के बाद जयसिंह अग्रवाल ने पहली बार धरने पर बैठने को बात कही है। वहीं मंत्री के धरने पर बैठने की बात सुनकर बालको प्रबंधन के भी हाथ पांव फूल गए है। हालांकि लोग इसमें भी तरह तरह की बात कह रहे है की मंत्री का ये दबाव बालको के नए प्रोजेक्ट में अपनों को एंट्री को लेकर है यहां 6 हजार करोड़ का काम होना है अब तक के कोरबा जिले के बड़े काम में अप्रत्यक्ष रूप से राजस्व मंत्री के दखल की खबर सामने आते रहती है ! सच क्या है ये तो मंत्री ही जाने लेकिन जो मुद्दा उन्होंने चुना है वो जनहित से जुड़ा हुआ है। उन्होंने जर्जर सड़क बनाने की मांग की है अगर ऐसा नहीं होता है तो वो धरने पर बैठेंगे। इस मुद्दे को ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क ने एक पखवाड़े भर पहले ही उठाया था। जिसके बाद मंत्री का अब रिएक्शन सामने आया है। ग्राम यात्रा की आवाज बनकर वो भी आमजनों के साथ खड़े होने का दंभ भर रहे है। हालाकि चुनावी साल में मंत्री के तेवर तल्ख होंगे ये अंदाजा था ही मंत्री कुछ जानता के भले के लिए करेंगे लेकिन बालको के खिलाफ धरने पर बैठने का एलान कुछ उम्मीद से बड़ा हो गया। फिलहाल लोग सड़क और मंत्री के चेहरे को देख कर रहे है या तो सड़क बनेगी या फिर मंत्री अपने वादे से मुकरेंगे ! क्योंकि चुनाव को अब डेढ़ माह का समय बचा हुआ है ऐसे में अगर मंत्री जी सड़क के लिए सड़क पर बैठेंगे तो चुनाव प्रचार कब करेंगे इससे बेहतर होगा की बालको सड़क ही बनवा दे वैसे भी इस सड़क के लिए बालकोवासी लंबे समय से संघर्षरत है। जिसके लिए प्रशानिक स्तर पर कवायद भी शुरू हो गई है लेकिन इन सबका क्रेडिट श्रेयकुमार श्री जयसिंह अग्रवाल का लेना तय है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024