February 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाईजब माल घटने लगा, तब करेजा फटने लगा! व्यक्तिगत खुन्नस निकालने प्रतिष्ठित समिति की आड़, अनर्गल आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश, भ्रष्ट ठेकेदार की पैरवी क्यों?CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित, देखें वीडियों…क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचेंगे 6 टीमों के लीजेंड खिलाड़ीरायगढ़ में सीएम साय का रोड शोराष्ट्रीय रक्षा अध्ययन दल ने किया रक्षात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों का अवलोकनस्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झारसगुड़ा-हैदराबाद के लिए फ्लाइट
छत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आ सकती है आज

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए बची हुई छह सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा आज शाम-रात तक हो सकती है। प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। बस्तर तरफ के 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कल की जा चुकी। बाकी छह सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी एवं मोहला मानपुर के प्रत्याशियों के नाम आज सामने आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति से लेकर राष्ट्रीय चुनाव समिति तक की बैठक में सबसे ज्यादा लंबी चर्चा राजनांदगांव सीट को लेकर हुई, जहां से डॉ. रमन सिंह एवं अजीत जोगी जैसे बड़े चेहरे मैदान में होंगे। हालांकि पिछले चुनाव में खुज्जी एवं मोहला मानपुर से कांग्रेस के ही लोग जीते थे लेकिन कांग्रेस ने जो अपना सर्वे कराया उसे ध्यान में रख इन दोनों सीटों को लेकर भी काफी विचार मंथन हुआ है। इन दोनों सीटों पर पुराने चेहरे भोलाराम साहू (खुज्जी) एवं श्रीमती गोवर्धन नेताम (मोहला मानपुर) ही लड़ेंगे या नये को मौका दिया जाएगा इसका फैसला चंद घंटों में हो जाना है।

gramyatracg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close