September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा के 8 स्काउट्स, गाइड्स, रेंजर्स को मिला राष्ट्रपति पुरस्कारसांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बहालफर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से नौकरी करने वाला नेत्र सहायक बर्खास्तपरिजनों से संपर्क में है बदमाश तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं आ रहे पकड़ मेंकरंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसामंदिर के पुजारी की खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस को रंजिश का शकनक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में सामग्री,हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहारमहानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयन
छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने आठ जिलों में 19 ब्लॉक अध्यक्षों की नई नियुक्ति की

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के आठ जिलों के 19 विकासखंडों में ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजी लाई है। जिन लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई है उनमें गरियाबंद के अमलीपदर में तपेश्वर ठाकुर और गरियाबंद नगर में रितिक सिन्हा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कवर्धा जिले में रेंगाखारकाल में प्रभावी मरकाम, बेमेतरा जिले में नांदघाट सुशील साहू, संबलपुर में ईश्वर सिंह लोधी, सुकमा जिले में सकमा नगरमें शेख सज्जाक को जिम्मेदारी दी गई है। बलरामपुर जिले में रामानुजगंज चांदों में मोहम्मद अब्दूल, रामचंद्रपुर में मोहम्मद यासिन, रघुनाथ नगर में अशोक जायसवाल को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। बिलासपुर ग्रामीण में सकरी में त्रिभुवन साहू , कोरबा नगर वार्ड क्रमांक 67 दर्री जमनी पाली में सुधीर जैन, कुसमुडा में सनीष कुमार, बाकी माेंगरा में प्रदीप कुमार , बाल्कों में एफडी मानिकपुरी, कोरबा शहर में संतोष राठौर, बिलासपु नगर वार्ड क्रमांक 66 में ब्लॉक क्रमांक 1 में तैयब हुसैन, ब्लॉक क्रमांक 2 में अरविंद शुक्लाब्लॉक क्रमांक 3 सरकंडा में विनोद साहू और ब्लॉ क्रमांक 4 रेल्वे परिक्षेत्र में अजय कुमार यादव को िजम्मेदारी दी गई है ।

Related Articles

Check Also
Close