कवि हरी ओम पवार ने किये कई खुलासे….! | ऑडियो वायरल
भिलाई । देश में समय नामी गिरामी लोगों के खिलाफ चल रहा है मीतू अभियान के तहत जिस तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं वह एक सजिश है। इसे लेकर कवि हरिओम पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि विदेशियों द्वारा इस तरह का कृत्य कर भारत की संस्कृति और स्वाभिमान को बिगाड़ा जा रहा है ।दस साल पहले किसी के साथ कोई घटना हुई है उसका जिक्र भी किया जा रहा है जिस लड़की द्वारा इस तरीके का आरोप लगाए जा है वह खुद क्रिश्चियन है उसके द्वारा पादरियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों पादरियों के खिलाफ काफी आरोप लग चुके हैं उससे मीडिया का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के कार्य किये जा रहे हैं
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024