सुकमा में जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर जो शाब्दिक हमला बोला उसकी पूरे बस्तर क्षेत्र में जमकर चर्चा है। जोगी भाकपा प्रत्याशी मनीष कुंजाम के पक्ष में सभा लेने सुकमा पहुंचे हुए थे। सभा में उन्होंने कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मेरे कार्यकाल में लखमा विधायक था ईमानदार और जनता के दुख दर्द समझने वाला नेता था। जब से रायपुर और दिल्ली वालों के फेर में पड़ा किसी काम का नहीं रहा। अब वह मेरी मौत की दुआ मांग रहा है। वह शायद यह नहीं जानता जहां जनता की दुआएं साथ चलती हैं, मौत पास नहीं आती। बैलाडिला की पहाड़ियों को दिल्ली वालों को बेचा जा रहा था लखमा खामोशी साधे रहा। इस चुनाव में उसके सारे कारनामों का चिठ्ठा खोलूंगा। भाकपा प्रत्याशी मनीष कुंजाम ने जोगी के इस तरह के भाषण की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि कवासी लखमा कभी अजीत जोगी के अति करीबी हुआ करते थे। जोगी ने जब अलग पार्टी बनाई दोनों के बीच राजनीतिक रिश्ते खत्म हो गए।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024