कमल का फुल तोडऩे तालाब में उतरे दो भाइयों की मौत
भिलाई। सुन्दर नगर के निम्हा तालाब में कमल का फुल तोडऩे उतरे डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार शुभम सावले 10 वर्ष और आयुष सावले 8 वर्ष दोनों भाई समेत 5 बच्चों तालाब से कमल का फुल तोडऩे तालाब में उतरे थे। तालाब की गहराई का अंदाज़ा उनको नहीं था तो वो पांचो बच्चे डूबने हुए चिल्लाने लगे। उनकी आवाज़ सुनकर वही खेल रहे दो बच्चों ने शाहस का परिचय देते हुए पानी में छलांग लगा दी और बच्चों को खोजकर पानी से निकाला। शुभम और आयुष को बेहोशी की हालत में पानी से निकाला गया । पानी से निकाले जाने के बाद उनकी सासें चल रही थी, मौके पर मौजूद दोनों भाइयों की 13 वर्षीय बहन ने आसपास मौजूद गाडिय़ों से अस्पताल ले जाने की गुहार लगाईं। लेकिन वहा किसी की मानवता नहीं जागी। अंतत: सुपेला पुलिस के पहुचने के बाद तत्काल 112 की सहायता से दोनों बच्चों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।