ए के रथ भिलाई स्टील प्लांट के नये सीईओ
भिलाई इस्पात संयंत्र के नये सीईआे एके रथ होंगे । केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने भिलाई स्टील प्लांट में नए सीईओ की नियुक्ति कर दी है। इस आशय के आदेश आज शाम सेल मुख्यालय दिल्ली से जारी कर दिए गए हैं। एके रथ वर्तमान मे दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में है।
गौरतलब है कि मंगलवार को भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया था इसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी , इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था की इस मामले में बड़े अधिकारियुओं पर गाज गिरनी तय थी।
इसके बाद आज केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने संयंत्र के मुखिया सीईओ एम रवि को हटा दिया साथ ही संयंत्र के जीएम सेफ्टी टी पंडिया राजा और डीजीएम एनर्जी डिपार्टमेंट नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया था।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024