उसैन बोल्ट का प्रोफेशनल फूटबाल में शानदार प्रदर्शन , दागे दो गोल
100 मीटर की दौड़ में उनके विश्व रिकॉर्ड समय (9.58 सेकेंड) को दर्शाता है।
सिडनी। दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के क्लब सेंट्रल कोस्ट मरिनर्स के लिए पहली बार शुरुआती लाइन अप में खेलने उतरे बोल्ट ने प्री सत्र के एक दोस्ताना मुकाबले में दो गोल दागे।
बोल्ट ने माकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ दूसरे हाफ में दो गोल किए। उन्होंने मैच के 55वें मिनट में पहला और फिर 69वें मिनट में दूसरा गोल दागकर अपने चिर-परिचित अंदाज में जश्न मनाया। बोल्ट के दो गोल की बदौलत सेंट्रल कोस्ट मरिनर्स ने माकार्थर पर 4-0 से जीत हासिल की।
बोल्ट 95 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरे जो 100 मीटर की दौड़ में उनके विश्व रिकॉर्ड समय (9.58 सेकेंड) को दर्शाता है। अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के इस ए-लीग क्लब से जुड़ने के बाद पहली बार इस मुकाबले में बोल्ट शुरुआती लाइन-अप में शामिल किए गए। मुकाबले के बाद बोल्ट ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मुझे एक मौका मिला और मुझे खुद पर नाज है। पहली बार शुरुआती लाइन-अप में मौका मिलना और फिर दो गोल दागना बहुत बड़ी बात है। इसी पल के लिए मैंने मेहनत की थी। मैं बेहतर करने की कोशिश करता हूं और मैं उस राह पर हूं। बोल्ट मैनचेस्टर युनाइटेड के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और एथलेटिक्स के संन्यास लेने के बाद वह अपने बचपन के सपने को एक पेशेवर फुटबॉलर के तौर पर सकार करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल क्लब से जुड़े।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024