उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने अनोखी उपलब्धि हासिल की है और बाहुबली 2 जैसी फिल्म के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और अभी भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। मणिकर्णिका और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उरी के आ रहे हैं और यह फिल्म अद्भुत प्रदर्शन कर रही है।
उरी ने चौथे सप्ताह में शुक्रवार 3.43 करोड़ रुपये, शनिवार 6.53 करोड़ रुपये और रविवार 8.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 24 दिनों में भारत से यह फिल्म 189.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
उरी ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। बाहुबली 2 जैसी विशालकाय ब्लॉकबस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने 23 (6.53 करोड़ रुपये) और 24 वें दिन (8.71 करोड़ रुपये) सर्वाधिक कलेक्शन करने का कीर्तिमान बनाया है।
बाहुबली ने 23वें दिन 6.35 करोड़ रुपये और 24वें दिन 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि कुल कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 बहुत आगे है।
उरी ने पहले सप्ताह में 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 37.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि उरी ने तीसरे सप्ताह में संजू (तीसरे सप्ताह में 31.62 करोड़ रुपये), पद्मावत (तीसरे सप्ताह में 31.75 करोड़ रुपये) और सिम्बा (तीसरे सप्ताह में 20.06 करोड़ रुपये) से ज्यादा कलेक्शन किया है।
फिल्म 200 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है और फिल्म ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से फिल्म उद्योग को चकित कर दिया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024