ई टेंडर घोटाले में पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह सहित कई बड़े नाम घेरे में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिप्स के दफ्तर से हुई ई-टेंडर घोटाला में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह सहित कई अधिकारी लपेटे में आ सकते हैं. क्योंकि कैग रिपोर्ट में पकड़ी गडबड़ी अमन सिंह के कार्यकाल की है. ऐसे में ईओब्ल्यू की जांच के घेरे में अब अमन सिंह सहित तत्कालीन चिप्स सीईओ और अन्य कई अधिकारी हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इनसे जांच टीम पूछताछ करने जा रही है। ईओडब्ल्यू के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि मामले की जांच तेजी से जा रही है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024