January 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सरकंडा में चाकूबाजी से खौफनाक हालात: तलाकशुदा महिला पर 7 बार चाकू से वार, हालत नाजुक… आरोपी फरार, पुलिस की लापरवाही से सवालों में कानून-व्यवस्थादिल्ली में प्राइम आफ सेन्ट्रल इंडिया अवार्डविकसित छत्तीसगढ़ बनाने हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे काम : विष्णु देव सायजैविक खेती का संदेश देने के लिये सिर पर उगाया जौसीएम साय की चेतावनी: गौमाता की तस्करी करने वाले सुधर जाएं, वरना…बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का IED एक्सपर्टबंगोली की 80 वर्षीय घासनीन बाई के घर पहुंचकर किया गया पंजीयनबालको मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा का हुआ भव्य स्वागतसूरजपुर में पत्रकार के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, माता-पिता और भाई की मौतराजधानी में गैंगवार: दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, 2 युवक गंभीर…
छत्तीसगढ़

इओडब्लू की बड़ी कार्यवाही : DG मुकेश गुप्ता और नारायणपुर SP रजनीश सिंह के खिलाफ केस दर्ज

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

इओडब्लू ने अब तक कि सबसे बड़ी करवाई करते हुए अपने ही पूर्व DG मुकेश गुप्ता और SP नारायणपुर रजनेश सिंह के खिलाफ में देर रात अपराध दर्ज कर लिया। दोनों के खिलाफ जिन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वे बेहद गंभीर और गैर जमानती है। DG और जिले के SP जैसे अफसरों के खिलाफ अपराध कायम करने का प्रदेश का यह पहला मामला होगा।
मौजुदा समय में प्रदेश में डीजी पद पर पदस्थ मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह पर आरोप है कि इन दोनो ने मिथ्या साक्ष्य गढ़ते हुए अपराधिक षड्यंत्र किया, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए,अवैध रुप से फोन टैपिंग कराया गया और न्यायालयीन प्रक्रिया को गुमराह किया।
दिलचस्प है कि यह उस बहुचर्चित नान मामले की जाँच के दौरान सामने आया जिसके लिए पृथक से SIT गठित हुई है।
ईओडब्लू और एसीबी की ओर से दर्ज FIR 6/2019 है जिसमें मुकेश गुप्ता तत्कालीन ADG ऐसीबी और इओडब्लू आरोपी क्रमांक एक जबकि रजनेश सिंह तत्कालीन एसपी एसीबी आरोपी क्रमांक के रुप में दर्ज है।
प्रदेश के शायद सबसे बडे घटनाक्रम के रुप में पहचाने जाने वाले इस मामले में डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ धारा 166,166A (b),167,193,194,
196,201,218,466,467,471 और 120 B के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस FIR को केवल इस रुप में देखना कि यह प्रदेश के सबसे दबंग आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ उसी इओडब्लू और एसीबी ने दर्ज की है जहाँ मुकेश गुप्ता पदस्थ थे तो यह आप गलत है। मामला इससे भी आगे जाता है क्योंकि यह जिस प्रकरण में मिथ्या साक्ष्य गढ़ने,न्यायालय को छल करने, अपराधिक षड्यंत्र करने,साक्ष्य ग़ायब करने और अवैध फोन टैपिंग करने के गंभीरता आरोप लगे हैं वह मामला नान का है।
यह बहुत हद तक संभव है कि अदालत में चल रही नान प्रकरण को लेकर विधिक कार्यवाही पर इस FIR का बेहद गंभीर असर पड़े।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close