आबकारी निरीक्षक बन बैठे चखना दुकानों के मालिक
बिलासपुर। जिले में आबकारी निरीक्षक अपनी-अपनी सर्किल में शराब दुकान के पास अवैध तरीके से चखना सेंटर चलवा रहे है। यहां से हर दिन एक दुकान से दो हजार रुपए की धड़ल्ले से उगाही की जा रही है। सरकार बदलने के बाद भी दारू और चखना दुकानोंं की नीति और रीति नहीं बदली। हां, कुछ चेहरे जरूर बदल गए हैं। ऐसी ही एक ग्राउंड रिपोर्ट व्यापार विहार सर्किल स्थित शराब भSी से की है, जिसमें खुलेआम आबकारी विभाग के निरीक्षक निलेश जैन के भ्रष्टाचार का नमूना मिला। यहां बुधवार को व्यापार विहार भट्टी से दो चार कदम की दूरी पर ही चखना सेंटरों का मेला लगा पाया गया।
० जिले में ये है चखने की मलाई
छत्तीसगढ़ सरकार द्बारा बिलासपुर जिले में 72 शराब दुकान संचालित की जा रही है। इनमें से शहरी क्षेत्र में छह से अधिक शराब दुकानों के पास चखना सेंटर एक छोटे से मेले की तरह लग रहे हैं। इस बारे में आबकारी विभाग का नियम है कि शराब दुकानों से 5० मीटर के दायरे में कोई भी खाद्य सामग्री विक्रय के लिए दुकान नहीं होगी। ज्यादातर शराब दुकानों से चंद कदमों की दूरी पर चखना सेंटर खुले हुए हैं। यहीं से पानी पाउच और गिलास खरीद कर चखना सेंटर के पास ही लोग शराब पी रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत से ही पर डे चार लाख रूपए का धंधा आबकारी विभाग चलवा रहा है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024