February 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बिना नेटवर्क भी होगी कॉलिंगईनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी संग किया सरेंडरनगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप, शिकायत दर्जछत्तीसगढ़ का अनुपम सौंदर्य सदैव आपकी स्मृतियों में रहेगा अंकित : विष्णु देव सायमहाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगीकांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को नक्सलियों उतारा मौत के घाटहसदेव नदी में डूबने से तीन की मौतमहाकुंभ में 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्मनिर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ईडीबी से मतदान आज सेई.व्ही.एम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का दिया गया प्रशिक्षण
नेशनल

आधे वेतन में भी काम करने को तैयार जेट कर्मचारी, कहा- स्वयं चलाएंगे एयरलाइन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

संकटग्रस्त जेट एयरवेज के भविष्य पर अनिश्चितता के बीच उसके कर्मचारियों ने एसबीआई को पत्र लिखकर एयरलाइन को चलाने का प्रस्ताव दिया है। एयरलाइन की दो कर्मचारी यूनियनों ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें बोली लगाने का मौका मिले तो वे बाहरी निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटा लेंगे।
यह पहला मौका है जबकि कर्मचारी 25 साल पुरानी एयरलाइन का परिचालन करने का प्रस्ताव लेकर आए हैं। एयरलाइन का परिचालन 17 अप्रैल से बंद है। एयरलाइन की पायलटों व इंजीनियरों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो संघों सोसायटी फॉर वेलफेयर आफ इंडियन पायलट्स तथा जेट एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रमुख ऋणदाता बैंक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार को पत्र लिखकर एयरलाइन का परिचालन अपने हाथ में लेने का प्रस्ताव किया है। इन यूनियनों का कहना है कि वे एयरलाइन के परिचालन के लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रबंध कर सकती हैं। संगठन के सदस्यों की संख्या 800 है जबकि इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या करीब 500 है। दोनों यूनियनों ने कुमार से कर्मचारियों के समूह के प्रस्ताव पर विचार को कहा है।
पत्र के अनुसार, हमारे शुरुआती अनुमान के अनुसार पांच साल के कर्मचारी शेयर स्वामित्व कार्यक्रम से आमदनी 4,000 करोड़ रुपये रहेगी। इसके अलावा बाहरी निवेशकों से भी करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया जा सकता है। गौरतलब है कि जेट के लिए छह निवेशकों ने बोली लगाई है और दस मई तक एयरलाइन के नया खरीदार सामने आने की संभावना है।
विमानन क्षेत्र में संकट के कारण एयरलाइन कर्मियों का वेतन बढ़ने की बजाय घट सकता है। यही नहीं नौकरी गंवा चुके विमानन क्षेत्र के पेशेवर मौजूदा वेतन के आधे पर भी काम करने को तैयार हैं। माइकल पेज इंडिया के निदेशक मोहित भारती ने कहा कि थोड़े समय तक यह संकट बना रहेगा। वहीं टीमलीज सर्विसेज के उपाध्यक्ष (नियुक्ति) अजय शाह ने कहा कि जेट के ऊंचे वेतन ढांचे की वजह से वेतन को तर्कसंगत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के आने के बाद विमानन क्षेत्र में वेतन काफी ऊंचा हो गया था।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close