September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

आदिवासियों के साथ खड़ी है कांग्रेस, जरूरत पड़ी तो लगाएंगे पुनर्विचार याचिका-भूपेश

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर आदिवासियों के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ी तो उनके अधिकारियों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी लगाएगी। मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट करके अपनी मंशा और तैयारी साफ कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने जंगल जमीन से आदिवासियों को बेदखल करने के लिए 21 राज्यों को नोटिस जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को 27 जुलाई तक समय दिया है। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा है कि संविान में भी आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन में अकिार दिया गया है। यूपीए सरकार ने 2006 में वनाकिार नियम लागू किया था।
कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ती रही है। अब समय आ गया है, जब न केवल आदिवासी, बल्कि देश की जनता से किए वादों को पूरा करके दिखाना है। राहुल ने बघेल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुनर्विचार याचिका लगाने की भी सलाह दी है। साथ ही उन्होंने बघेल से अन्य विकल्प निकालने के लिए भी कहा है, ताकि आदिवासियों का नुकसान हो। इस पर रविवार को बघेल ने ट्वीट किया।

Related Articles

Check Also
Close