आईएएस रजत कुमार जनगणना निदेशक बनाये गये
रायपुर । समाज कल्याण विभाग के संचालक रजत कुमार सेंट्रल डेपुटेशन पर जनगणना निदेशक बनाए गए हैं। समाज कल्याण के अतिरिक्त ये उनके पास एडिश्नल चार्ज होगा। इससे पहले अगस्त महीने भारत सरकार ने राज्य के तत्कालीन पावर वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक व मौजूदा दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद को जनगणना निदेशक बनाया था। लेकिन तब की रमन सरकार ने उन्हें रिलीव नहीं किया। इसके तुरंत बाद आचार संहिता लग गयी। लिहजा भारत सरकार ने ये सिरे से छत्तीसगढ़ सरकार से पैनल मांगा था। जिसके बाद रजत कुमार के नाम पर मुहर लगा दी गयी। 2005 बैच के आईएएस रजत कुमार हाल में ही हावर्ड यूनिवर्सिटी से लौटे हैं। सोमवार को ही भारत सरकार ने उनकी अपाइंटमेंट का आदेश जारी किया था। जल्द ही रजत चार्ज लेकर सेंसस के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। उनका ये डिप्युटेशन तीन साल के लिए होगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024