अमेरिका ने इजरायल से खरीदी ‘ट्रॉफी’ सैन्य हथियार प्रणाली
दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े सौदागर ने इजराइल से अपनी सुरक्षा के हथियार खरीदे हैं।
यरुशलम। दुनियाभर को हथियार बेचने वाले अमेरिका ने अपने बख्तरबंद वाहनों की सुरक्षा के लिए इजरायल से सैन्य हथियार प्रणाली ‘ट्रॉफी’ को खरीदने का सौदा किया है। अमेरिका को यह प्रणाली 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,700 करोड़ रुपये) में मिलेगी।
ट्रॉफी सैन्य वाहनों को मिसाइल और मोर्टार के हमले से बचाती है। इसके साथ ही यह सैन्य वाहनों की ओर आती मिसाइल और मोर्टार को नष्ट करने की क्षमता भी रखती है। इसे इजरायली कंपनी रफायल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने विकसित किया है।
पिछले साल जून में भी अमेरिकी सेना ने अपने एबरैम्स टैंकों की सुरक्षा के लिए रफायल से 19.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,430 करोड़ रुपये) में यह प्रणाली खरीदी थी। अब उसने ज्यादा टैंकों की सुरक्षा के लिए नया करार किया है।
रफायल अमेरिकी सेना को ट्रॉफी का हल्का संस्करण भी बेचने की योजना पर विचार कर रही है। इससे अमेरिकी बख्तरबंद टैंकों ब्रैडली और स्ट्राइकर की सुरक्षा हो पाएगी। ट्रॉफी का हल्का संस्करण भी 300 से ज्यादा टैंक रोधी मिसाइल और मोर्टार को रोकने की क्षमता रखता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024