अभिनेता प्रतीक बब्बर पर लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज
घटना बुधवार शाम पणजी-मापुसा राजमार्ग की है।
पणजी। अभिनेता प्रतीक बब्बर पर गोवा में लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक स्कूटर को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना बुधवार शाम पणजी-मापुसा राजमार्ग की है।
पाउलो कोरी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि वह स्कूटर पर अपनी बहन के साथ जा रहे थे। इस दौरान प्रतीक ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी। कोरी का आरोप है टक्कर मारने के बाद प्रतीक ने उनके साथ अभद्रता भी की।
प्रतीक ने भी मामले की पुलिस से शिकायत की है। अभिनेता के अनुसार कोरी ने उनकी कार के शीशे में टक्कर मार दी, जिससे शीशा टूट गया।
पुलिस इंस्पेक्टर परेश नाइक ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024