August 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मंत्री राजवाड़े ने शबरी एंपोरियम, और गारमेंट फैक्ट्री का किया अवलोकन2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में हो रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजनफर्जी IPS ने रिपोर्टर को किया फोन, ठगी की कोशिशउपभोक्ताओं को मिलेगी हर 30 मिनट की बिजली खपत की जानकारीअब गांजा पीने वाले भी जाएंगे जेल, रायपुर पुलिस ने शुरू की कार्रवाईधारासिव के पनखत्ती तालाब में मिला अज्ञात भ्रूण, इलाके में सनसनी11 लाख की लूट निकली फर्जी: कर्ज से उबरने रची थी साजिश, आरोपी गिरफ्तारउद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को 14419 सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया सदस्यता रत्न सम्मान से सम्मानितकलेक्टर ने वनांचल ग्राम खोभा, जोब एवं पंडरापानी का किया सघन निरीक्षणनहर में डूबने से युवक की मौत
छत्तीसगढ़

हाथियों का दल ने खेत में सोए हुए ग्रामीण को पैरों तले रौंदा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में हाथियों का आतंक अब भी जारी है। आरंग के गुदगुदा में अपनी खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग को हाथियों ने रौंदकर मार डाला। बुधवार देर रात हाथियों ने खेत में सोए एक आदमी को अपने पैरों तले रौंद दिया। सुबह वृद्ध की लाश क्षत-विक्षत हालत में खेत में पड़ी मिली। इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पिछले दो दिनों से गुल्लू गांव में 16 हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से गुल्लू के आसपास जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बुधवार शाम ग्रामीण अपने खेत की रखवाली करने खतों में सोया हुआ था। तभी जंगली हाथियों का दल खेतों में पहुंचा और सोए हुए ग्रामीण को अपने पैरों तले रौंद दिया और उस ग्रामीण के टूकड़े-टूकड़े कर दिए। मृतक का नाम डोमार साहू था, जो गुल्लू के नजदीक ग्राम रानीसागर का निवासी था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों में दहशत
हाथियों के आतंक के कारण पूरा गांव दहशत में हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल महानदी के किनारे ही विचरण कर रहा है। गौरतलब है कि हाथी जंगल से पानी की तलाश में गांवों तक आ पहुंचे हैं। वन विभाग का अमला गुल्लू गांव पहुंच चुका है। हाथियों के दल में चार दिन का नवजात भी शामिल हैं। गुल्लू पहुंचे जंगली हाथियों के दल में 21 हाथी मौजूद हैं। इन हाथियों के दल में 2 नवजात हाथी के बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र तीन से चार दिन बताई जा रही है।

Related Articles

Check Also
Close